अंबिकापुर,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शासकीय प्राथमिक शाला गांधीनगर में बच्चों को विद्यालय से जोड़ कर रखने क¸े उद्देध्य से 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे समर कैंप में अलग-अलग कौशल सीख रहे हैं। 15 से प्रारंभ इस समर कैंप में परीक्षा के उपरांत बच्चों को व्यस्त रखने के उद्देश्य से उनमे अलग-अलग कौशलों का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे भाषा,गणित के खेल क¸े अलावा नए-नए गतिविधियां सीख रहे हैं। जिसमे पौधे लगाना, देखभाल करना तथा बीज के अंकुरण को भली भांति प्रायोगिक रूप से देख कर समझ पा रहे हैं। तरह तरह क¸े मुखौटे बनाना अभिनय करना, चित्रकारी करना, रंग भरना और तरह-तरह के शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करना, निमंत्रण कार्ड बनाना इत्यादि सीख रहे हैं। समर कैंप के दौरान बच्चों को पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखना और उसे पोस्ट करना सिखाया गया।बच्चों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी, विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक के नाम पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखकर टिकट चिपकाकर पोस्ट करना सीखा। चिट्टी क¸े माध्यम से बच्चो ने अधिकारियो को समर कैंप के आयोजन हेतु धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही साथ अपने विद्यालय क¸े कैंप मे शामिल होने क¸े लिये आमंत्रित भी किया।समर कैंप में इस तरह बच्चे रोज नई-नई गतिविधियां सीख रहे हैं। प्रधान पाठक रेखा रॉय ने बताया कि आगे बच्चो को पाक कला, मिट्टी कला, मेहँदी, रंगोली इत्यादि भी सिखाया जायेगा। कैंप मे सभी स्टॉफ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आरती मैडम का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।समर कैंप क¸े प्रथम दिन संकुल क¸े अन्य विद्यालय क¸े शिक्षक भी समर कैंप प्रशिक्षण लेने उपस्तिथ हुए, जिसमे फूंडूरडीहारी से सुनीता गुप्ता, अमिता टोप्पो, नावापारा से शशिकला तिर्की, नमना कला से ममता गुप्ता, डिंपल पैकरा, माध्यमिक शाला फूंडूरडीहारी से व्यास नारायण केसरिया, आशीष दुबे, सुगंती कुजूर, संगीता सिंह शामिल थे। संकुल समन्यक निरंजन विश्वास क¸े मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण और समर कैंप का शुभारभ किया गया। समर कैंप मे समुदाय से भी दो बच्चियों का सहयोग मिल रहा है, जो वोलेनटियर क¸े रूप मे सहयोग कर रही है। बच्चे और पालक इस आयोजन से बहुत ख़ुश नजर आरहे है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …