कांकेर,@बस्तर पुलिस ने कहा 3 महीने में 71 नक्सलियों को किया ढेर

Share

30 से ज्यादा आधुनिक हथियार बरामद
कांकेर,17 अप्रैल 2024 (ए)। प्रदेश में पुलिस की नक्सलियों से अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ के बाद बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस पूरे अभियान के बारे में जानकारी दी। उनके साथ कांकेर एसपी समेत बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल उन्हें नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिसमें सबसे बड़ी सफलता कल यानि मंगलवार को मिली हैं। कांकेर के छोटा बेठिया के माड़ इलाके में उन्होंने 29 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी पाई हैं। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव और दस लाख रूपये की इनामी महिला नक्सली ललिता भी मारी गई है। इस एनकाउंटर में पुलिस को कोई क्षति नहीं हुई, यह उनकी बड़ी उपलब्धि हैं।
मारे गए ज्यादातर नक्सली वर्दीधारी
सुंदरराज पी ने दावा किया कि बीते तीन महीनों के भीतर बस्तर में जवानों ने 71 नक्सलियों को मार गिराया हैं, इनमें जयादातर वर्दीधारी नक्सली शामिल रहे हैं। पुलिस ने तीस से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं। इनमें एलएमजी, एके 47, इंसास और कई दूसरे हथियार भी शामिल हैं। फिलहाल सभी नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, इसकी प्रक्रिया चल रही है।

जब्त हथियारों की लगाई प्रदर्शनी
पीसी के दौरान पुलिस ने कल के मुठभेड़ के बाद बरामद हथियारों और सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई। इनमें कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों के रसद और दवाइयां तथा दैनिक जरुरत की कई सामग्रियां शामिल हैं।
मुठभेड़ के बाद बौखलाए नक्सली, पर्चे चस्पाकर प्रचार न करने की दी चेतावनी, नक्सलियों के पर्चे से ग्रामीणों में दहशत
नक्सलियों ने चेरपाल में पर्चे चस्पा कर चुनाव प्रचार न करने की चेतावनी दी है । पर्चा चस्पा कर नक्सलियों ने कहा कि प्रचार करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी। जिले में बीती रात हुई मुठभेड़ के बाद अब नक्सली बौखला गए हैं। जानकारी मुताबिक नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न करने को लेकर बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी गई है। हाल ही में दंतेवाड़ा से जानकारी मिली कि नक्सलियों द्वारा बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी गई है। बीजेपी नेताओं को चेतावनी देकर कहा ​गया है कि बीजेपी नेता चुनाव प्रचार न करें। बता दें कि यह मामला दंतेवाड़ा बारसूर थाना इलाके का है। जहां नक्सलियों के इस पर्चे के बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वहीं बीजेपी नेताओं के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply