कोरबा,@आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का 19 को आरपी नगर के श्री शिव औषधालय में होगा आयोजन

Share


कोरबा,17 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर फेस 2 में दिनांक 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक शिविर होगी आयोजित । जिसमे आँख, नाक, कान, गला, दंतरोग, चर्मरोग, गुदरोग, शिशुरोग, स्त्रीरोग, वातरोग, श्वास रोग आदि सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा । इस शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जिसका बाहर मूल्य 2000/- है को निशुल्क जांच दिल्ली के टैक्नीशियन द्वारा की जायेगी साथ ही शिविर में मरीजों की रक्त शर्करा तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क होगी एवं आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर दिया जायेगा ।
इस शिविर में यौन संक्रमित, यौन संचारित ,टी.बी.से सम्बंधित रोगों की भी जांच परामर्श एवं उपचार एड्स काउंसलर तथा उनकी टीम द्वारा किया जायेगा एवं आवश्यकतानुसार शिविर मे निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के साथ स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क दी जायेगी । मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में प्रेस वार्ता लेकर शिविर के विषय में जानकारी दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply