मनेन्द्रगढ़@उत्साह के साथ मनाई गई रामनवमी…

Share

जन्मोत्सव की झांकी का दर्शन करने उमड़ा जनसमूह…जिले भर में रही पर्व की धूम
मनेन्द्रगढ़,17 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। राम जन्मोंत्सव व रामनवमी के मौके पर बुधवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उत्साह पूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, दुर्गा धाम आदि में राम जन्मोंत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री राम मंदिर के महंत पं. ओम नारायण द्विवेदी ने भगवान के बाल रूप का अभिषेक कर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया.सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमा होने लगे थे. जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे समूचा मंदिर परिसर भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, भगवान के पट खुलते ही सभी ने भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन किये.इसके अलावे चैती नवरात्र के नौवें दिन श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। इस दौरान जिले में कई स्थानों में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। इधर रामनवमी को लेकर उत्सवी माहौल बना रहा। श्री राम के जयकारे से क्षेत्र का माहौल गुंजायमान होता रहा। वहीं केसरिया वस्त्र के साथ युवा वर्ग व श्रद्धालु पूर्णतया भक्ति भाव लीन रहे। जगह जगह हो रहे भक्ति जागरण, रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, अष्टयाम संकीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन के बीच बुधवार को शांति व सौहार्द के वातावरण में रामनवमी पर्व सम्पन्न हुआ।
रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायियों द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई तो कई दिन पूर्व से ही शुरू थी। व्यवसायियों के द्वारा प्रतिष्ठान को फूलों से सजाया गया। व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठान में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही प्रतिष्ठान का लेखा जोखा बही की भी शुरुआत की गई। वहीं पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर , काली मंदिर , बाबा सिद्ध नाथ धाम शिव मंदिर समेत सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही लगी रही। इधर चैत्र नवरात्र के नवमी को लेकर भी शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर पुलिस वाहन से गश्त लगाती रही।इस अवसर पर पं. राम चरित द्विवेदी, अधि. आशीष सिंह, दिनेश्वर मिश्रा, हरीश गुप्ता,बिट्टू अग्रवाल, समेत नगर के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply