अम्बिकापुर,@मतदान की प्रक्रिया से ही लोकतंत्र और राष्ट्र होता है मजबूत : डॉ. रिजवान

Share


पीजी कॉलेज द्वारा निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

अम्बिकापुर,17 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान दिवस मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सब की जिम्मेदारी है। हमें मतदान दिवस अवश्य मतदान करने जाना चाहिए और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। मतदान की प्रक्रिया से ही लोकतंत्र और राष्ट्र मजबूत होता है। जागरुकता रैली महाविद्यालय से निकलकर मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड होते हुए पुनः महाविद्यालय आकर समाप्त हुआ। जागरुकता रैली एवं शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार, प्रो.शशिकला सोनमानी, डॉ.माधवेंद्र तिवारी, डॉ.अजय पाल सिंह एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी व स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply