Breaking News

अंबिकापुर@1.50 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,17 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के गाड़ाघाट रोड से कोतवाली पुलिस ने 495 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
16 अपै्रल को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की गाड़ाघाट रोड में बाइक सवार युवक झोला में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो सफेद रंग के झोले में 495 नग नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन को जत कर आरोपी माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर निवासी सत्यनारायण कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी मूलतः नवीनगर औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है और बिश्रामपुर में रहकर नशे का अवैध कारोबार करता है। पुलिस ने आरोपी के कजे से घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, अमर सिंह, सपन मण्डल शामिल रहे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना,@पटना की चुनावी जीत में यह भी तय हुआ भाजपा से गायत्री सिंह के अलावा कोई नहीं था जितने लायक प्रत्याशी?

Share सोनी समाज के विरोध के बावजूद जीत दर्ज कर ले गईं गायत्री सिंह,क्या पटना …

Leave a Reply