अंबिकापुर@वर्षों से मैनपाट में पदस्थ प्रभारी रेंजर आखिरकार हटाए गए, देखें आदेश

Share

अंबिकापुर, 16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। वर्षों से मैनपाट में पदस्थ हो मलाई खा रहे प्रभारी रेंजर को आखिरकार शिकायतों के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पिछली सरकार में ये खाद्य मंत्री के करीबियों में शुमार थे। सरकार बदलने के बाद इनके खिलाफ शिकायतों की लंबी फेहरिस्त थी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत फेकू प्रसाद चौबे, प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी, मैनपाट, सरगुजा के विरूद्ध शिकायत कई शिकायतें थी। शिकायत के परिप्रेक्ष्य में सहायक रिटर्निंग अधिकारी 01 सरगुजा (अजजा) एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर, सरगुजा के जॉच प्रतिवेदन के अनुसार फेकू प्रसाद चौबे, प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी, मैनपाट के पद पर विगत् 7-8 वर्षों से पदस्थ है। चौबे के पदस्थापना के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी अधिकारी की पदस्थापना 03 वर्ष से अधिक समय तक एक ही स्थान पर नहीं होना चाहिये। इस प्रकार फेंकू प्रसाद चौबे, प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी के विरूद्ध शिकायत की पुष्टि होती है। तद्नुसार प्राप्त शिकायत के परिप्रेक्ष्य में प्रथम दृष्टया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराने के दृष्टिकोण से चौबे का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाना आवश्यक हो जाता है। इसलिए फेकू प्रसाद चौबे, प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी, मैनपाट को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक कार्यालय-वनमण्डलाधिकारी, सरगुजा वनमण्डल अंबिकापुर में संलग्न कर दिया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply