अंबिकापुर,16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। चैत्र नवरात्र के अवसर पर समभाव महिला मंच ने श्रद्धालुओं के बीच फल का वितरण किया। मंच के सदस्यों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर नगर के दुर्गा मंदिर, समलाया मंदिर और गौरी मंदिर में श्रद्धालुओं और व्रती महिलाओं के लिए फल के पैकेट वितरित किया गया। इस दौरान समभाव महिला मंच की संस्थापिका वंदना दाा, अनुभा डबराल, मुक्ता गुप्ता, अंजना परिहार,श्र् ाद्धा सोनी, नीलिमा मिश्रा, डॉ शबनम,विमला यादव, सोनी सिन्हा,नीतू मिश्रा, स्मिता तिवारी, सरिता सिंह, आशा राणा, संजीता स्वर्णकार, नमिता चावला, उमा वर्मा, मानोबी दाा, कुंजबाला जायसवाल, सुनीता लाल, पिंकी छाबड़ा, श्वेता गुप्ता, जयंती तिवारी, रिया तिवारी, मधु चौदहा, मंजूषा भगत, लिली कहकशां, आशा गुप्ता ,नीलम रजवाड़े, रीना जायसवाल, ज्योति द्विवेदी, दीपमाला सिंह और सतनाम छाबड़ा शामिल रहीं।
