अंबिकापुर,16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर टांगी से जानलेवा हमला करने व उसकी मां के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आररोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सूची यादव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलगवां की रहने वाली है। वह 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा लडक¸ा रोहित यादव सामान लेने दुकान गया था। वापस आते समय रास्ते में भंजन यादव मिल गया। भजन यादव रोहित से विवाद करने लगा और कहा कि मेरे भाई को तुमलोग जेल भेजवा दिए हो और तुमलोग होली मना रहे हो कह कर गाली गलौज करते हुए टांगी से हमला कर दिया। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रार्थीया मौके पर पहुंची। भोला यादव व बासो यादव ने मारपीट की थी। प्रार्थिया ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भजन यादव, भोला यादव व बासो यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 307, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक उपेंद्र सिंह रमन मण्डल शामिल रहे।
