अंबिकापुर,@युवक का अपहरण कर एक माह से बना रखा था बंधक,आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किय है। आरोपी अपने साथियों के साथ युवक का अपहरण कर बिहार लेजाकर बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कौशल गोस्वामी खडग़वां प्रतापपुर का रहने वाला है और अंबिकापुर स्थित सुभाषनगर में रहकर ड्राई वरी का काम करता है। 15 मार्च को घर में बिना बताए कहीं चला गया था। कौशल गोस्वामी के पिता कृष्ण प्रसाद गोस्वामी ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में गुम इंसान गायम कर तलाशी कर रही थी। विवेचना के दौरान तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस बिहार औरंगाबाद जिले के मदनपुर रवाना हुई थी। पुलिस ने विश्वजीत गोस्वामी के कजे से कौशल गोस्वामी को बरामद किया है। आरोपी विश्वजीत गोस्वमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कौशल गोस्वमी को अंबिकापुर से स्कार्पियो से अपहरण कर मदनपुर में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 365, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।कार्रवाई में थाना गांधीनगर से सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, आरक्षक बृजेश राय, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply