अंबिकापुर@पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,16 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के मोमिनपुरा निवासी सद्दाम अली वर्ष 2022 में अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर संचालक व उसके बेटों पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद से सद्दाम फरार था। जिसे पुलिस ने दो साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व में घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।
शहर के कुंडला सिटी निवासी श्रीनिवास अग्रवाल ने मई 2022 में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अपने पेट्रोल पंप ऑफिस खरसिया नाका में था। तभी मोमिनपुरा निवासी सद्दाम व उसके साथी ऑफिस के अंदर घुसकर मुझे व मरे लडक¸े दिनेश व मुकेश अग्रवाल को लोहे की पाइप व रॉड से मारपीट किया था। गंभीर चोट लगने के कारण मेरे दोनों लडक¸े बेहोश हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 307, 34 अपराध दर्ज कर घटना में शामिल निस्बाहुल इस्लाम उम्र 34 वर्ष निवासी मोमिनपुरा व नौसाद आलम उम्र 42 वर्ष निवासी खरसिया नाका गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। वहीं घटना में शामिल मुख्य आरोपी सद्दाम फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र दुबे, मनीष सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply