अंबिकापुर@अंबिकापुर,क्सबका साथ-सबका विकास का मूल मंत्र भाजपा के संकल्प पत्र में : राजेश अग्रवाल

Share

अंबिकापुर,15 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु जारी संकल्प पत्र को लेकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की उपस्थिति में आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी के गारंटी में भाजपा ने त्र४ड्डठ्ठ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया है। भाजपा की थीम है बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी। जिसमें देश के सभी वर्गों के विकास की बातें समाहित है। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को और इसमें अधिक से अधिक लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को ४ करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब ३ करोड़ और गरीब परिवारों को पीएम आवास दिया जाएगा। इसके साथ ही ३ करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी की योजना चलेगी। संकल्प पत्र में विकसित भारत के ४ मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। पिछले १० वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले ५ वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।
विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले ५ साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो ताकि एक स्वस्थ्य भारत और गरीब मुक्त भारत का संकल्प पूरा हो सके। केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए १० सालों में २५ करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, जो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। ७० साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। ७० साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें ५ लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने कहा-अब मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन को १० लाख से २० लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा निवेश को बढ़ाव देने और उद्योगों की स्थापना के जरिए रोजगार के अवसर उपलध कराए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज भारत में गांवों में सडक¸ों की अधोसंरचना में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। ६०,००० नए गांवों को पक्की सडक¸ों से जोड़ा गया है और बारहमासी सडक¸ें बनाई गई हैं। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि रक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, संचार, विरासत को सहेजने के लिए अद्वतीय योजना लागू की जाएंगी। जिससे देश में रोजगार के साथ ही साथ भारत की विकास दर तेजी से अग्रसर होगी। इस अवसर पर सरगुजा लोकसभा सभा चुनाव संयोजक कमलभान सिंह , सह संयोजक अखिलेश सोनी,पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह,जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता,जि़ला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी,वरिष्ठ नेता मुरारी लाल बंसल, जि़ला संवाद प्रमुख संतोष दास, जि़ला सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply