अंबिकापुर@ऑटो की स्टेप्नी चोरी करके भाग रहे युवक को पुलिस को सौंपा

Share

अंबिकापुर, 15 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने इलेक्टि्रक ऑटो की स्टेप्नी चोरी करने की नाकाम कोशिश करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जेल के पास रहने वाले मनोज कुमार सिंह ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 अप्रैल को वह अपने इलेक्टि्रक ऑटो को घर के बाहर खड़ी करके घर के अंदर गया था। कुछ देर बाद उसकी पत्नी सीसीटीवी कैमरा में देखकर बताई कि अज्ञात युवक घर के बाहर खड़े ऑटो में घुसा है। जब वह बाहर आया तो अज्ञात युवक इलेक्टि्रक ऑटो का स्टेप्नी लेकर भागने लगा, जिसे अन्य लोगों की मदद से दौड़ाकर पकड़ा। इसकी सूचना डॉयल 112 को देने के बाद थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 379, 511 भादवि का अपराध पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने स्टेप्नी निकाल कर भाग रहे आरोपी सुमित एक्का 33 वर्ष, निवासी मुक्तिपारा गांधीनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कार्रवाई में थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक रजनीकान्त मिश्रा, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, अमित राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply