नयी दिल्ली,14 अपै्रल २०२४ (ए)।तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वह हेलीकॉप्टर से हल्दिया जाने वाले हैं। इससे एक दिन पहले आज आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेहाला फ्लाइंग क्लब में हेलीकॉप्टर पर छापेमारी की थी। उन्होंने लिखा, आज मेरे हेलिकॉप्टर और सुरक्षा कर्मियों की जांच हुई और छापेमारी की गई। लेकिन, कुछ भी नहीं मिला। जमींदार अपनी पूरी ताकत लगा सकते हैं, लेकिन बंगाल प्रतिरोध करता रहेगा, डिगेगा नहीं। वहीं, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर लिखा, क्या हताश लोगों को हेलीकॉप्टर पर कुछ फल और फिश सैंडविच मिले? पार्टी के एक और नेता साकेत गोखले ने इस पर लिखा कि अपनी हताशा में पीएम मोदी और अमित शाह अब चुनाव से ठीक 5 दिन पहले एक उम्मीदवार को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने से रोकने के लिए आयकर विभाग का बेशर्मी से इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव आयोग हमेशा की तरह उस व्यक्ति की सेवा कर रहा है जिसने उन्हें व्यक्तिगत रूप से चुना और नियुक्त किया, और आंखें मूंद लीं। तृणमूल नेता शशि पांजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी और घबराई हुई है। बंगाल में आज हमने क्या देखा? अभिषेक बनर्जी का हेलीकॉप्टर है उसकी जांच करने के लिए इनकम टैक्स के ऑफिसर आए। वह क्या खोजने आए, आपको किसने भेजा। यह साफ जाहिर है कि भाजपा और उनके नेताओं के ही आदेश पर ही तृणमूल कांग्रेस को गिरफ्त में लिया जा रहा है और आज की हेलीकॉप्टर की जांच यही प्रमाणित करती है।
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …