अंबिकापुर,14 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। आबकारी उडऩदस्ता टीम 14 अपै्रल को मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीडांड़ निवासी 1 महिला को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि थाना मणिपुर के ग्राम दर्रीडाड़ निवासी सुनीता रिशी अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बेचती है। सूचना पर उडऩदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी कार्रवाई कर सुनीता रिशी के कजे से 20 लीटर महुआ शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद किया गया। टीम ने महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
