अंबिकापुर@बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 5 हजार रुपए का था इनाम

Share

अंबिकापुर,14 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बलात्कार के मामले में बतौली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर 2023 को पीडि़ता ने थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बरगीडीह लुन्ड्रा निवासी शहबाज फिऱदौशी के विरुद्ध प्रार्थिया द्वारा पूर्व मे दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था घटना दिनांक 17 अक्टूबर 23 कों आरोपी शहबाज फिऱदौशी प्रार्थिया कों अपने माता पिता से मिलवाने का झांसा देकर आरोपी द्वारा प्रार्थिया कों अपने घर ना ले जाकर अपने गाड़ी मे बैठाकर बतौली ले गया जहा प्रार्थिया कों जातिगत गाली गलौज कर मारपीट करते हुए दुष्कर्म कर अपने गाड़ी मे बैठाकर मुख्य मार्ग मे छोडक¸र घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौक¸े से फरार हो गया जो प्रार्थिया बाद मे घटना की जानकारी अपने परिजनों कों दी हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना बतौली में धारा 294, 506, 323, 376 एवं 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना मामले के आरोपी शहबाज फिऱदौशी का पता तलाश पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था, किन्तु आरोपी घटना दिनांक से मामले मे फरार चल रहा था जिस पर से आरोपी शहबाज फिऱदौशी उफऱ् मोंटी खान साकिन बरगीडीह थाना लुन्ड्रा के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले की गंभीरता कों देखते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 5000/- रुपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की गई थी, पुलिस टीम द्वारा आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था एवं पुलिस टीम लगातार आरोपी के ठिकानो पर दबिश दे रही थी, इसी बीच सायबर सेल से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु बैढऩ सिंगरौली मध्यप्रदेश रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शहबाज फिऱदौशी उफऱ् मोंटी उम्र 32 वर्ष साकिन बरगीडीह थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का हैं आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई प्रकरण दर्ज हुए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply