खड़गवा,@स्वास्थ्य मंत्री ने की थी घोषणा की स्वास्थ्य कर्मियों का संलग्ननीकरण खत्म होगा

Share


खड़गवा,13 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में की घोषणा की थी कि स्वास्थ्य कर्मियों का खत्म होगा अटैचमेंट लेकिन इसका असर खड़गवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हुआ । इसका असर दूसरे जिले कोरिया के बंजारीडाड में पदस्थ फार्मासिस्ट पिछले आठ सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में संलग्न है जबकि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व से ही काफी अनुभवी फार्मासिस्ट की नियुक्ति होने के बाद भी दूसरे जिले के फार्मासिस्ट को संस्था प्रमुख के द्वारा संलग्न कर रखा गया है।
क्या इस फार्मासिस्ट पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री के आदेश का कोई असर नहीं होता दिखाई दे रहा है? कही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख अधिकारी का इस फार्मासिस्ट पर विशेष कृपा तो नहीं है जिसके कारण विगत आठ सालों से ये फार्मासिस्ट संलग्ननीकरण के साए में चल रहा है? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सदन में एक बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म करने की बात कही थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिना किसी कारण के ही दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को अन्यत्र मनचाही जगहों पर अटैच किया गया है जिससे आम ग्रामीण जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा था कि यदि कहीं ऐसी विशेष परिस्थिति है जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की कमी है और अटैचमेंट करना अनिवार्य हो तो विभागीय अनुमति लेकर उसे जारी रखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में बिना कारण ही अटैचमेंट जैसी व्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे खत्म करना आवश्यक है। मगर खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न फार्मासिस्ट जो कि बंजारीडाड में मूल पदस्थापना होने के बाद भी पिछले आठ सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में संलग्न हैं। जबकि बंजारीडाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट नहीं होने से वहां के ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस क्षेत्र की जनता ने स्वास्थ्य मंत्री से बंजारीडाड में पदस्थ फार्मासिस्ट को बंजारीडाड में मूल पद पर पदस्थ किए जाने कि मांग कि है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply