प्रतापपुर,13 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर लॉक के अंतर्गत आने वाला साप्ताहिक बाजार भैसामुंडा जो की काफी बड़ा बाजार लगता है लेकिन सारे नियमों को ताक में रखकर ग्राम पंचायत केवरा के द्वारा किया जा रहा लागातार अवैध वसूली साप्ताहिक बाजार का टेका नियम के अनुसार सिर्फ एक साल के एग्रीमेंट के साथ ही रहता है जो की इसका 31मार्च तक ठेका समाप्त हो गया है मगर केवरा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और सचिवों के द्वारा सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर करवाया जा रहा धड़ल्ले से मनमाना वसूली जिससे बाजार में आने वाले छोटे-बड़े व्यापारियों किसान में काफी नाराजगी एवं आक्रोश फैला गया है जिससे लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है
ग्राम पंचायत केवरा के सरपंच व सचिवो को ना तो लोगों का किसी प्रकार से परवाह ना लोगों की सहूलियत से कोई सरोकार इनलोग खुद को सीईओ समझने लगे है सिर्फ अपना मनमानी करना है पंचायत में इनलोगो के पास सिर्फ पैसा आनी चाहिए जेब भरनी चाहिए चाहे जहां से भी आय इसीलिए छोटेट्ठ बड़े किसानों व व्यापारियों को शायद परेशान करके और धमका चमका के इसीलिए किया जा रहा है अवैध वसूली वही ग्राम पंचायत के सचिव साहब का कहना है की मेरे को कोई जानकारी नहीं है इसके बारे में ?
तो क्या वर्तमान में जो वसूली किया रहा है फिर इनको किनका संरक्षण प्राप्त है इनलोगो को एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी कर रहे अवैध वसूली ये जांच का विषय है जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ साहब को तत्काल संज्ञान में लेकर साप्ताहिक बाजार में भैंसामुंडा किया गया अवैध वसूली को तत्काल प्रभाव त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत से वापस ले लेनी चाहिए और इनके खिलाफ जबरदस्त कोई बड़ा कार्यवाही करनी चाहिए ताकि पूरे प्रतापपुर लॉक में इससे एक अच्छा मैसेज चारों तरफ पहुंचे ताकि इस तरह से हो रहे भ्रष्टाचार से लोगों को बचाया जा सके
इस विषय में केवरा पंचायत के सचिव राम मूरत से चर्चा के दौरान बताया कि मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है की बाजार में ठेका समाप्ति के बाद पैसा वसूलने का शिकायत मिल रहा है मैं अपने उच्च अधिकारी लोग को बताऊंगा।
