उदयपुर,1@ग्राम सुखरी भंडार में अवैध कोयला खदान धसकने से दो लोगों की मौत

Share


सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर में अवैध कोयला खदान का है मामला

उदयपुर,13 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। उदयपुर के ग्राम सानीबर्रा सुखरी भंडार जंगल स्थित अवैध कोयला खदान धसने से 2 नाबालिगों की दबकर मौत हो गई। शनिवार की सुबह कुछ 2 नाबालिग व एक युवक अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खदान में दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिए भिजवाया है।
ग्राम सुखरी भंडार के तीन लडक¸े अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गए और शनिवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए। तीन में से दो लडक¸े जो कुंआ जैसे खाई में घुसे हुए थे उसमें से एक भी बाहर नहीं आया और उनके साथ ही जो बाहर था उसने ग्रामीणों को और मृतक के परिजनों को सूचना दी की कोयला खदान धसकने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना से ग्राम में अफरा तफरी मच गई सभी लोग दौड़े भागे कोयला खदान के समीप पहुंचे और मिट्टी में दबे दोनों युवकों को जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है उसे निकालकर बाहर लाए तब तक उनकी सांस रूक चुकी थी।
थाना में मृतक के परिजन बालसाय मझवार एवं जेठू मझवार निवासी सुखरी भंडार थाना आकर सूचना दिए की उनका लडक¸ा तिरंगा मझवार 17 साल एवं बुधलाल मझवार 20 साल एवं लक्ष्मण मझवार निवासी सुखरी भंडार दिनांक 12 4 2024 को शाम को केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे जो कोयला निकालते वक्त शाम पांच बजे करीब ऊपर से मिट्टी धसक जाने से बुधलाल मझवार एवं तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए तथा लक्ष्मण मझवार बाहर खड़ा होने से बच गया जो गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने पर ग्रामीण जाकर दोनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर घर लाए दोनों की मृत्यु शुक्रवार शाम को ही हो गई थी। शनिवार को दोनों के पिताजी थाना आकर मर्ग की सूचना दिए जिस पर थाना उदयपुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि गुफा के अंदर कोयला का पट्टी है जिसे निकालने मृतक गए थे कोयला निकालते वक्त ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों घायल होकर दबे थे जिसे घर लाने पर उनकी मृत्यु हो गई।

वन विभाग ने एक दिन पूर्व ही दी थी समझाइश
घटना से एक दिन पूर्व 11 अपै्रल को वन विभाग के द्वारा मीटिंग लेकर कोयला ना निकालने की चेतावनी ग्रामीणों को दी गई थी। उसके बाद भी दोनों लडक¸े कोयला निकालने के लिए गुफा में प्रवेश किए थे और ठीक उसके दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद से ग्राम में मातम पसरा हुआ है दोनों ही युवकों के समूह को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर एसआई विजय गुप्ता, आरक्षक रामकुमार सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply