चंडीगढ़,12 अप्रैल 2024 (ए)। हरियाणा में स्कूल बस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत पर पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। घटना के बाद आयोग ने राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को स्कूल बसों की जांच करने का आदेश दिया है।साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में पूरी सुरक्षा व्यवस्था हो। जहां भी कमियां पाई जाएं उन वाहनों को जब्त कर लिया जाए। बच्चों की जिंदगी से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। यह सारी कार्रवाई 20 दिन के भीतर करने का आदेश दिया गया है।
