सूरजपुर,12 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। दशगात्र के लिए नहाने गए लोगों पर मधुमखियों ने किया हमला हमला से 13 लोग घायल हो गए हुए घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। दशगात्र कार्यक्रम मनाने के लिए गए हुए थे और पीपल पेड़ के नीचे पूजा पाठ चल रहा था इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके बाद भगदड़ मच गया इसी बीच नाबालिक सहित 13 लोगों को मधुमक्खी ने काट लिया जिससे कई लोग बेहोश हो गए सभी लोगो को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है वही एक बुजुर्ग का हालत ज्यादा खराब बताया जा रहा है धटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कापारा का है कुछ दिन पहेले भी अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर विश्रामपुर मुक्तिधाम में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया था जिसमे कई लोग घ्याल हो गए तो कइयों ने पानी मे कूदकर अपनी जान बचाई थी ।
