अंबिकापुर,12 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक देशी पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपल के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 11 अपै्रल को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की बढऩीझारिया रोड में एक व्यक्ति बाइक में घुम रहा है और देशी पिस्टल दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू उम्र 35 वर्ष निवासी बाबूपारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से देशी पिस्टल जत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
