अंबिकापुर,12 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शासकीय राशन हेराफेरी करने के कामले में गांधीनगर पुलिस ने 1 साल बाद उचित मूल्य दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। दुकान संचालक द्वारा वर्ष 2023 में 26 लाख 52 हजार 279 रुपए का शासकीय राशन का बंदरबांट किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासन काल में शासकीय राशन हेराफेरी करने का मामला सामने आया था। मामले की जांच के बाद संचालनालय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेश पर जिला खाद्य अधिकारी ने 29 अपै्रल 2023 को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नमनाकला वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक एजेंसी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजेश सोनी के राशन दुकान में खाद्यान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया था। सत्यापन में चावल 718.81 मि्ंटल, शक्कर 0.36 मि्ंटल, चना 2.5 मि्ंटल की कमी पाई गई गई थी। जिसमें 25 मि्ंटल चावल, 0.36 मि्ंटल शक्कर, 2.5 मि्ंटल चना कि भरपाई संचालक द्वारा कि गई थी पर शेष चावल 718.81 मि्ंटल आर्थिक लागत मूल्य 26लाख 52 हजार 279 रुपये का गबन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई थी। जिला खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409, 34, के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने एक वर्ष बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बृजेश सोनी निवासी नमनाकला अम्बिकापुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, जितेश साहू, मनीष सिंह शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …