रायपुर@उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज के प्रोफेसरों की गर्मी छुट्टी रद्द की

Share

रायपुर,11 अप्रैल 2024(ए)। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों के वार्षिक परीक्षा के पूरे नतीजे जारी करने में इस बार देर नहीं होगी। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जून तक सभी रिजल्ट जारी होने की संभावना है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि इस बार कॉलेज के प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी। इस दौरान उन्हें मूल्यांकन का काम करना होगा। ताकि रिजल्ट सही समय पर निकले और प्रवेश प्रक्रिया भी निर्धारित समय पर पूरी हो जाए। जानकारों के मुताबिक यह देखा गया है कि सरकारी कॉलेजों के शिक्षक गर्मियों के दौरान कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं। इसकी वजह से मूल्यांकन का काम प्रभावित होता है। उच्च शिक्षा के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जून तक आने चाहिए, लेकिन मूल्यांकन में देरी की वजह से कई बार रिजल्ट अगस्त तक जारी होते हैं।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply