नई दिल्ली@हमारी सरकार आई तो मोदी जेल में होंगे

Share


केंद्रीय मंत्री बोले-2029 तक सब फिक्स है…


नई दिल्ली,11अप्रैल 2024 , (ए)।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती के एक बयान ने बिहार की सियासत गरमा दी है। मीसा भारती ने कहा था कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला और हमारी सरकार आई तो पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे।
मीसा भारती के बयान पर बीजेपी भड़की हुई है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर और कौन जेल जाएगा, चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा।
मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने दो बार पीएम मोदी के जेल जाने को लेकर बयान दिया है। पहली बार एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में, दूसरी बार जनसंपर्क अभियान के दौरान।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply