Breaking News

अंबिकापुर,@जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत

Share

अंबिकापुर, 11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विामंत्री ओपी चौधरी को पत्र लिख कर सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घोषणानुरूप छाीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) खोलने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईआईटी के तर्ज पर राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में छाीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) की घोषणा की थी। इस कड़ी में घोषणा के प्रथम चरण में राज्य शासन ने 5 सीआईटी की घोषणा भी बजट में की है, जिसमें नया रायपुर, कबीरधाम, जशपुर, रायगढ़ एवं बस्तर को शामिल किया गया है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में जो छाीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(सीआईटी) की स्थापना की जानी है, उसमें रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दो सीआईटी प्रस्तावित हैं। जबकि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र को इससे अछूता रखा गया है। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में कहा है कि मैं जानकारी देना चाहूंगा कि सरगुजा संभाग का एकमात्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में वर्ष 2010 से संचालन हो रहा है, जो कॉलेज के छात्रों एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के अथक प्रयास से वर्तमान में छाीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, जिला दुर्ग के संघटक में संचालित है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज को छाीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में अपग्रेड किया जाता है तो आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के रूप में काफी सुविधा यहां पर मिल सकेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!