43 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर, 11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। ट्रांसपोर्ट कम्पनी की आड़ अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने 10 अपै्रल को खरसिया रोड स्थित शगुन ट्रांसपोर्ट में छापामार कर दो युवकों के कजे से कुल 43.200 लीटर अंग्रेजी शराब जत किया है। जत शराब की कीमत 36 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 अपै्रल को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की शहर के खरसिया रोड स्थित शगुन ट्रांसपोर्ट से अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। संदेही रजत शुक्ला के कजे में रखे सफेद बोरी में दो कार्टून ऑर्पिसर चॉइस लिखा हुआ दूसरे प्रांत का 17.280 लीटर व दूसरा संदेही सौरभ सिंह के कजे से 29.920 लीटर कुल 43.200 लीटर शराब जत किया गया। जिसकी कीमत 36 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शगुन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर स्थानीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, उपेंद्र सिंह, विवेक राय, शिव राजवाड़े शामिल रहे।