अंबिकापुर, 11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने अभियान चलाकर 11 प्रकरण दर्ज कर कुल 81 लीटर अवैध महुआ शराब जत कया है। सबसे अधिक मात्रा में गांधीनगर पुलिस ने महिला के कजे से 40 लीटर शराब जत किया है। पुलिस ने सभी मामले में कार्रवाई की है।
गांधीनगर पुलिस ने घसियापारा निवासी प्रमिला सोनवानी के कजे से 40 लीटर, गोरसीडबरा निवासी दुर्गा केरकेट्टा के कजे से 4 लीटर, थाना मणिपुर पुलिस ने ग्राम भिट्टीकला करियापारा निवासी बंशी राम राजवाड़े के कजे से 3 लीटर व प्रकाश राजवाड़े के कजे से 3 लीटर, थाना सीतापुर पुलिस ने ग्राम कोट डोरापारा निवासी मुचरी यादव के कजे से 8 व शिवनाथपुर घासीडीह निवासी के कजे से 3 लीटर, थाना लुण्ड्रा पुलिस ने ग्राम नागम निवासी सागर राम के कजे से 4 लीटर गढबीरा निवसी मीरा के कजे से 3 लीटर, थाना उदयपुर पुलिस ने ग्राम मनोहरपुर निवासी भोला राम के कजे से 5 लीटर, थाना लखनपुर पुलिस ने ग्राम बेलपारा निवासी रामसुन्दर के कजे से 5.5 लीटर, थाना दरिमा पुलिस ने मुनेश्वर बरगाह के कजे से 3.5 लीटर शराब जत किया है। 11 मामलों में पुलिस ने कुल 81 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया है।
