कोरबा@नए खिलाडि़यों की खोज कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाना : अध्यक्ष नवीन पटेल

Share

कोरबा,10 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिला वॉलीबॉल संघ का चुनाव सोमवार 08 अप्रैल 2024 को विधिवत संपन्न हुआ । छाीसगढ़ स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन रायपुर के पर्यवेक्षक राम सिंगर यादव,जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग दिनू प्रसाद पटेल एवं शिक्षा खेल अधिकारी आर. के.टंडन के मार्गदर्शन व उपस्थिति में चुनाव करा कर नवीन पटेल को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया । वहीं सचिव पद हेतु वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी सुशील गर्ग का चयन किया गया । इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष पटेल ने जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा किया । यह जानकारी जिले के तिलक भवन में प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस को संबंधित करते हुए कहा । उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा के वॉलीबॉल को कोरबा जिले में एक अलग पहचान दिलाने के लिए वे संकल्पित है एवं कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे एवं वॉलीबॉल खेल के माध्यम से कोरबा जिले को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि गांव गांव में छुपी वॉलीबॉल खेल की प्रतिभाओं को तहसील स्तर पर विकसित कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर निखारा जाएगा ,साथ ही इन प्रतियोगिता से चयनित खिलाडि़यों को एवं वॉलीबॉल के अन्य मंझे हुए खिलाडि़यों को लेकर जिले में एक मजबूत टीम बनाई जाएगी । पटेल ने कहा के तहसील स्तर पर खिलाडि़यों को खेल सामग्री के साथ अध्यापन के साथ साथ प्रशिक्षण की सुविधा दिलाने का प्रयास कोरबा में कराया जाएगा एवं इसके लिए लोकल स्तर पर या अन्य प्रदेशों से कोच लाकर खिलाडि़यों को वॉलीबॉल कोचिंग की सुविधा दी जाएगी । इस दौरान संघ के नवनिर्वाचित सचिव सुशील गर्ग ने कोरबा जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों के नामों का उल्लेख किया ,जिसमे (संरक्षक) पद में अवधेश सिंह,जोगेश लांबा, सुमन सिंह,अशोक चावलानी,योगेश जैन, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, (अध्यक्ष )नवीन पटेल,(सचिव) सुशील गर्ग,(उपाध्यक्ष) नवीन सिंह, विजय सिंह ,(सलेक्शन कमेटी अध्यक्ष) शैलेश तिवारी, राजेंद्र तिवारी, सियाराम बंजारे,संतोषी देवांगन, (जिला रेफरी बोर्ड अध्यक्ष) प्रमोद सिंह,कोषाध्यक्ष ज्ञानेश तिनवलकर का चयन किया गया है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष नवीन पटेल,सचिव सुशील गर्ग,उपाध्यक्ष नवीन सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply