- मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
- ओपीडी पर्ची में चुनाव का पर्व देश का गर्व का सील लगाकर 7 मई को मतदान करने का दिया जा रहा संदेश
बलरामपुर,10 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी रेना जमील के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत जिले में लागातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरीय निकाय में युवा, बुजुर्ग, महिला सहित 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी नव मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने रैली, नारा-लेखन,मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर बाजार पारा से स्काउट गाइड के कैडेट्स ने रैली निकालकर मतदान दिवस अपने-अपने मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने प्रेरित किया किया गया। साथ ही स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदान दिवस 07 मई को मतदान करने की अपील की। इसी तरह जिला चिकित्सालय, आयुषमान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत में उपचार कराने आ रहे लोगों को पर्ची में चुनाव का पर्व देश का गर्व लोगो सील लगाकर मतदान तिथि अपने मताधिकार का प्रयोग करने आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अगली कड़ी में 13 अप्रैल को आकाशदीप हॉट एयर बैलून का आयोजन जिला मुख्यालय व जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा।