अंबिकापुर@अंबिकापुर – शिवनगर तक सडक¸ नवनिर्माण व चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण

Share


अंबिकापुर,10 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर से शिवनगर तक एनएच की सडक¸ निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लखनपुर और उदयपुर के बीच एक पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा बचा है हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पुलिया निर्माण के इस कार्य को पूर्व में जारी निविदा और अनुबंध से पृथक कर दिया है। 97 मीटर की सडक¸ और पुलिया को छोड़ दे तो अंबिकापुर से शिवनगर तक कार्य 14 फरवरी 2024 को ही पूर्ण कर लिया गया है। सरगुजा संभाग को राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के नवनिर्माण और चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी। अंबिकापुर के सांड़बार से शिवनगर तक निर्धारित मानक की चौड़ाई प्राप्त करना आसान नहीं था। विभागीय समन्वय से मुआवजा प्रकरण तैयार कर अधिग्रहण पश्चात काम शुरू किया गया था। प्रभावितों को समय पर मुआवजा नहीं मिलने के कारण विरोध के स्वर भी उठे थे। कई बार आंदोलन भी हुआ था। वन भूमि के कारण भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। ऐसी स्थिति में सडक¸ नवनिर्माण और चौड़ीकरण का काम आसान नहीं था। यातायात के भारी दबाव वाले चालू सडक¸ पर इस कार्य को नियत समय पर पूर्ण नहीं किया जा सका था। तत्कालीन कलेक्टरों ने निर्माण की धीमी गति और ठेका कंपनी की मनमानी के विरुद्ध सख्ती भी बरती थी। सख्ती, समझाइश और विभागीय समन्वय के बीच विभागीय आंकड़ों में यह काम 14 फरवरी 2024 को पूरा हो गया है। लखनपुर और उदयपुर के बीच थोड़े से हिस्से में अधूरे बचे कार्य के लिए नई निविदा निकालने की तैयारी है। यह काम वर्तमान ठेका कंपनी ने क्यों नहीं किया, उनसे काम छीन लिया गया या कोई दिक्कत थी इसे लेकर अधिकारी और ठेका कंपनी से जुड़े लोग भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता समाप्त होते ही थोड़े से पैच के अधूरे बचे कार्य और पुलिया निर्माण की निविदा पृथक से जारी की जाएगी। बहरहाल अंबिकापुर से शिवनगर तक सडक¸ बन चुकी है। शिवनगर से कटघोरा तक भी सडक¸ चकाचक है। कटघोरा से बिलासपुर तक भी पहले की तुलना में सडक¸ में सुधार हुआ है। ऐसे में अंबिकापुर से बिलासपुर की दूरी निजी वाहनों से साढे तीन से चार घंटे के बीच पूरी हो जा रही है। पहले की तुलना में कम समय में लोग बिलासपुर और रायपुर आना जाना कर पा रहे हैं।
इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर से कुंवरपुर डेम के बीच सिर्फ 97 मीटर का मार्ग छूटा है। जहां पुल बनना है। पूर्व के काम में से इस कार्य को हटा दिया गया है। इस पुल के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा। बाकी शिवनगर से अंबिकापुर का टू-लेन मार्ग निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
नितेश तिवारी,
ईई, राष्ट्रीय राज्य मार्ग


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply