अंबिकापुर,10 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों के हित में चलाया जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला सरगुजा के समस्त थाना चौकियों में पदस्थ एवं समंस वारंट संधारण कार्य में तैनात आरक्षकों की समीक्षा बैठक ली गई। उच्च न्यायालय द्वारा जारी समंस एवं वारंटो की शत प्रतिशत तामिली करने एवं अदम तामिली के मामलों में हरसंभव प्रयास पश्चात ही स्पष्ट कारणों सहित अदम तामिली रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष 1 जनवरी 23 से वर्तमान तक माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त समंस वारंटों की अधतन जानकारी ली गई साथ ही लंबित समंस वारंटो की तामिली हेतु किये गए प्रयासों की जानकारी ली गई,उच्च न्यायालय द्वारा जारी समंस वारंट के अदम तामिली के मामलंों मे थाना प्रभारियों कों स्वयं अदम तामिली के कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए, कर्मचारियों कों समंस वारंटो की तमिली में रूचि लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उच्च न्यायालय से जारी समंस वारंटों की तामिली में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने हेतु कर्मचारियों कों निर्देशित किया गया, साथ ही माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस वारंट की तामिली,अदम तमिली के सम्बन्ध मे प्रतिवेदन कार्यालय कों प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, बैठक के दौरान जिला सरगुजा के समस्त थाना-चौकी के समंस वारंट कार्य संधारण मे तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …