मनेद्रगढ़@जगजीवन उईके ने अवैध सटृटा कारोबारी पर कार्यवाही करने की मांग की

Share


मनेद्रगढ़,09 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। जिला एमसीबी मनेद्रगढ़ में सट्टे का कारोबार कई सालों से फल फूल रहा है जिनकी जानकारी पुलिस प्रशासन के अलावा शहर के लगभग-लगभग सभी को है। क्योंकि इस लालच के खेल में बताया जाता है। गरीब अपनी मेहनत की कमाई लालच के करण बर्बाद कर रहे हैं, युवा बेरोजगारों भी भी सट्टे की लत लग चुकी है, पूर्व में पाी काटने वाले को तो गिरफ्तार किया गया।
परंतु असली खाईवाल पुलिस के हत्थे नहीं आया है जिसे लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जगजीवन सिंह उईके जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा एमसीबी ने जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय में अवैध सटृटा संचालक खाईवाल पर कार्यवाही करने के लिए दिया शिकायत पत्र। जगजीवन ने बताया शहर में चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार पर अंकुश एवं खाईवाल पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। खुलेआम चल रहा सट्टे का कारेबार सट्टा बाजार आज कल कानून की डील पकड की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुले आम संचालित हो रहा है, ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है। उससे यही प्रतित होता है, कि प्रमुख खाईवाल पंकज गुप्ता ग्राम पंचायत चनवारीडांड में रहता है। कानून का कोई खौफ नहीं है। मनेन्द्रगढ़ और झगराखाण्ड थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलायें और बच्चे भी दिन रात अंको के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख खाईवाल के ऐजेन्ट जो पट्टी काटते हैं, प्रायः हर गली मोहल्ले में असानी से नजर आते हैं। इसमें से कुछ आदतन किस्म के लोग मनेन्द्रगढ़ में नई सçज गंडी, मौहारपारा,नदीपार बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आमाखेरवा सिविल लाईन, सांई बाबा तिराहा एवं जे. के. डी. रोड ओवर ब्रिज के पास तथा झगराखाण्ड क्षेत्र में बस स्टेण्ड, आटो स्टेण्ड के पास रावण दहन ग्राऊण्ड एक न. दफाई लेदरी में पुराना थाना के पीछे जी.एम. ऑफिस के पास, जिला कलेक्टर कार्यालय रोड अरूण दाबा चन्दन होटल के पास सहित अन्य क्षेत्रों में खुले आम पट्टी काटकर एवं मोबाईल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढी कमाई पर डांका डाल रहे हैं। जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है। गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराधी की ओर अग्रसर हो जाते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है इस कारोबार को रोककर प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही करें जिससे युवा वर्ग को अवैध सटृटा की लत से छुटकारा मिले।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply