अंबिकापुर,०9 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। 530 बोरी कनकी (चावल का टुकड़ा) हेराफेरी किए जाने के ममाले में बतौली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में ट्रक मालिक, ट्रक चालक व ट्रांसपोर्टर शामिल है। तीनों मिली भगत कर बतौली से लोड 7.33 लाख का कनकी चावल को धनबाद पहुंचाने के बजाए बीच रास्ते में गुमला झारखंड में एक व्यापारी के हाथों 6 लाख रुपए में बेच दिया था। विक्रता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि प्रवीण गर्ग बतौली का रहने वाला है। 28.540 टन कनकी चावल था। उक्त चावल को बेचने के लिए सिल्लीगुड़ी के परमेश्वर प्रसाद शिवाजी प्रसाद एंड कंपनी नेहरू रोड से 7 लाख 33 हजार 478 रुपए में तय हुआ था। 4 मार्च 2024 को ट्रांसपोर्टर सिद्वीविनायक के संचालक पीतांबर यादव निवासी पत्थलगांव के माध्यम से बात कर ट्रक क्रमांक जेएच 19 ए 7110 के मालिक निरंजन साहू निवासी गुमला से चावल सिल्लीगुड़ी भेजने की बात हुई थी। ट्रक चालक विरेंद्र तिग्गा निवासी तेल्या थाना राइढ़ी झारखण्ड द्वारा बतौली से चावल लोड कर सिल्लीगुड़ी के लिए निकला था। क्रेता परमेश्वर प्रसाद ने विक्रता प्रवीण गर्गा को फोन कर जानकारी दी की चावल अब तक नहीं पहुंचा है। पता करने पर मालूम हुआ कि ट्रक गुमला स्थित पेट्रोल पंप में खड़ा है और ट्रक मालिक गोल मोल जवाब दे रहा है। विक्रता प्रवीण ने मामले की रिपोर्ट बतौली में दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान बतौली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ट्रक मालिक, चालक व ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आपस में मिली भगत कर उक्त चावल को गुमला स्थित एक व्यापारी के पास 6 लाख में बेच देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक निरंजन साव उम्र 33 वर्ष निवासी खोरा थाना-जिला गढ़वा, ट्रक चालक विरेन्द्र तिग्गा उम्र 25 वर्ष निवासी तेल्या थाना राइढ़ी झारखण्ड व ट्रांसपोर्टर पीताम्बर यादव उम्र 50 वर्ष निवासी दिवानपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …