अंबिकापुर@अच्छा मानसिक स्वास्थ्य ही खोलता है खुशियों के द्वार : डॉ रेलवानी

Share


अंबिकापुर,09 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज और डिस्टि्रक्ट मेंटल हेल्थ सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में 8 एवं 9 अपै्रल को दो दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जेके रेलवानी उपस्थित थे। जिन्होंने अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को ही खुशियों तक पहुंचने का मार्ग बताया, इसके अलावा उपस्थित अतिथियों में डॉ. विमल चंद्र पैंकरा मेडिकल ऑफिसर डीएमएचपी जिला अस्पताल,कम्युनिटी नर्स नीतू केसरी, सृष्टि चौरसिया एवं मनोज बीसेन सोशल वर्कर सुमित्रा बुनकर शामिल थे।
इस दौरान सोशल वर्क विभाग की छात्राओं द्वारा व्यथित मनुष्य की मनोदशा को नृत्य द्वारा जीवंत तरीके से व्यक्त किया गया। प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने कार्यशाला के प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो, डॉ सीमा मिश्रा, अल्मा मिंज, प्रेरणा लकड़ा, अंजना उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply