अंबिकापुर, 09 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर में मंगलवार की सुबह लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को स्वीप सरगुजा के अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। साथ ही लोकसभा में होने वाले आगामी चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान देने शपथ दिलाई। डॉ. बीपी तिवारी ने शपथ से पूर्व सभी विद्यार्थी एवं परीक्षार्थियों को भारतीय लोकतंत्र और उसके आयाम से अवगत कराया उन्होंने बताया कि भारतीय लोकतंत्र में सट्टा का विकेंद्रीकरण है केंद्र और राज्य सरकारे नियमबद्ध तरीके से शासन व्यवस्था को गति देती है विधानसभा और विधान परिषद के विधायकों का चुनाव सीधे जनता द्वारा होता है लोकसभा के सांसदों का चुनाव जनता सीधे मतदान से करती है। राज्यसभा संसद का उच्च सदन है डॉ बीपी तिवारी ने युवाओं से यह भी अपील किया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सत प्रतिशत मतदान निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए आप सब की भागीदारी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप प्रभारी सुरेश यादव के साथ ऋ षि सिंह,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,प्रवीण शर्मा बालेश्वर राम एवं एनएसएस के वालंटियर भी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …