सुकमा,08 अप्रैल 2024 (ए)। 21 साल पहले जिस राम मंदिर को नक्सलियों ने बंद करवा दिया था उसे आज सीआरपीएफ के जवानों ने खोल दिया है। नवरात्रि शुरू होने से ठीक एक दिन पहले जवानों ने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर में लगे ताले को खोल दिया और वहां साफ -सफाई कर मंदिर जाने का रास्ता भी बनाया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
