गर्मी को देखते हुए सैर-सपाटे का टाइम बदला
रायपुर,08 अप्रैल 2024 (ए)। भीषण गर्मी और वन्यप्राणियों को इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए जंगल सफारी के समय में बदलाव किया गया है। जंगल सफारी आने वाले पर्यटक अब सुबह 7 बजे से सफारी का आनंद ले सकेंगे। वहीं अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा (7 बजे) और शाम 4 बजे तक लोग जंगल सफारी घूम पाएंगे।