अंबिकापुर,@दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना उदयपुर पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 07/04/2024 को प्रार्थिया/पीडि़ता इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उदयपुर निवासी प्रयास प्रजापति द्वारा पीडि़ता के इच्छा के विरूद्व रोज फोन लगाकर अश्लील बात किया करता था, पीडि़ता के मना करने के बावजूद भी उसके घर आने की बात कर परेशान किया करता था। कि इसी बीच दिनांक 06/04/2024 को रात्रि 10 बजे फोन लगाकर घर में घुसने का धमकी देकर घर के बाहर बाड़ी में बुलाकर पीडि़ता को बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। आरोपी का यह कृत्य सदर धारा 376 भादसं का होना पाये जाने से उक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
मामले में अपराध पंजीबद्व उपरांत मामले के आरोपी प्रयास प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी उदयपुर को उसके निवास से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके वैधानिक रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
मामले के निराकरण में निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दिलीप दुबे, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, अजय शर्मा, सैनिक नीरज साहू इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply