रायबरेली@स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Share


रायबरेली,08 अप्रैल 2024 (ए)।
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचीं।जहां पर स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम के दौरान गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वायनाड का चुनाव जीतने के लिए राहुल ने आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई की चार्जशीट को देखने पर पता चलता है कि यह वही संगठन है, जिसने हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है, इसकी लिस्ट बना रखी है। अमेठी से राहुल गांधी के चुनावी मैदान में आने की अटकलों के बीच केन्द्रीय मंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक हमने रंग बदलते लोगो को देखा था लेकिन अब तो व्यक्ति अपना परिवार भी बदल रहे है। राहुल गांधी कभी अमेठी को अपना परिवार बताते थे लेकिन आज वायानाड को अपना परिवार बता रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया। यह संगठन किस तरीके का है यह सभी जानते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह मची हुई हुई एक खेमा चाहता है कि राहुल गांधी से मुक्ति मिल जाए और एक नेत्री के हाथ मे कमान चली जाए।
उन्होंने कहा कि अमेठी अपने सम्मान, संरक्षण के लिए लड़ रहा है। अमेठी की जनता प्रधानमंत्री के साथ है जिन्होंने हर सम्भव मदद अमेठीवासियो की है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले सरकारों में रहे है उन्होंने अमेठी में क्या किया है और अब क्या है यह सभी जान रहे है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply