Microsoft Word - IAPSM news _1_

अम्बिकापुर@विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार “

Share

अम्बिकापुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में म्ीज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित किया गया। राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में 393 मेडिकल कॉलेज एवं 26 हजार से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया, इस अवसर में राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा छ0ग0 के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति द्वारा छात्रों को गुणवाापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक किस तरह पहुॅचाया जाये, इसके महत्व को बताया । सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन एशोसिएसन ऑफ प्रिवेन्टिव एंड सोशल मेडिसीन के राष्ट्रीय एवं जोनल संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता ठाकुर, डॉ आभा एक्का, सहःप्राध्यापक, डॉ. भावना पाण्डे, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रणव, डॉ. जाविद,डॉ. एन, डॉ. गजेन्द्र एवं डॉ. नन्दराज द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रा स्वेता लकडा,स्टेनजिन,तरूणा खत्री की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 गुणवाापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य शिक्षा, शुध्द जल, पर्यावरण, पोषण एवं बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे मे आमजन को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए प्रोत्साहित करता है । जन स्वास्थ्य जागरुकता के माध्यम से इस विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य अधिकार सप्ताह विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 07 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य जन सुविधा हर व्यक्ति के पहुंच पर हो तथा स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरुकता करना विश्व स्वास्थ्य संगठन का अंतिम उद्देश्य है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply