अंबिकापुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। पत्नी की हत्या के मामले में सीतापुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार रेगतु राम सीतापुर थाना क्षेत्र के गा्रम डूमरपारा का रहने वाला है। 7 अपै्रल को रेगतु व उसकी पत्नी सखापति दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर रेगतु ने घर में रखे टांगी से पत्नी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेगतु राम के भतीजा माधो राम ने मामले की रिपोर्ट 8 अपै्रल को सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को पीएम के पश्चत परिजन को सौंप दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामले के निराकरण में निरीक्षक भरतलाल साहू, सउनि शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक रामबचन, आरक्षक धनकेश्वर यादव, दिलसुख लकड़ा, रामसाय नागेश, पंकज देवांगन इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
