अंबिकापुर,@चैत्र नवरात्रि आज… से पूरे 9 दिनों तक माता रानी की आराधना में लीन रहेंगे श्रद्धालु

Share

अंबिकापुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। चैत्र नवरात्रि शुरूआत मंगलवार से हो रही है। इस वर्ष पूरे नौ दिनों की नवरात्रि है। नवरात्रि की समाप्ति 17 अपै्रल को होगी। नवरात्रि को लेकर देवी मंदिरों में तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नवरात्र के पहले दिन से ही देवी मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा।
प्रथम दिन देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। शहर के मां महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में मनोकामना ज्योति कलश के लिए ज्यादा रशीद काटे गए हैं।
उन्होंने बताया कि महामाया मंदिर में कुल 46 सौ से ज्यादा ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने की उम्मीद है। वहीं गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भी चार हजार के करीब ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होने का अनुमान है। मनोकामना ज्योति कलश का रशीद कटाने भक्त शहर सहित काफी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। महामाया मंदिर में सुबह की आरती 5.15 बजे व शाम की आरती 7.30 बजे होगी। महामाया मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का उम्मीद है। इसे लेकर मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। लोग कतार में खड़े होकर मां के दर्शन कर पाएंगे। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारी की गई है। महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पूरे 9 दिनों की नवरात्रि है। इस वर्ष मां महामाया के दर्शन-पूजन मंदिर परिसर के अंदर से श्रद्धालु कर सकेंगे। वहीं इस वर्ष महामाया मंदिर में 3025 तेल व 1600 घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने का अनुमान है। इसी तरह गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भी चार हजार से ज्यादा ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने का अनुमान है। वहीं मंदिरों में इस वर्ष मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पूरी छूट रहेगी।
ज्योति कलश के लिए घी का 1501 व तेल 601 रुपए
महामाया मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। वहीं समिति द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से महामाया मंदिर परिसर में 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महंगाई काफी चरम पर है। इसका असर पूजा-पाठ पर भी दिखना शुरू हो गया है। हालांकि मंदिर समिति द्वारा ज्योति कलश रशीद के शुल्क कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। घी के ज्योति कलश के लिए 1501 जबकि तेल के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं से 601 रुपए शुल्क लिया जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply