- संवाददाता –
सूरजपुर,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नवाटोला बैरियर थाना चांदनी बिहारपुर में डीआईजी, एसपी,एसडीओपी, ओडीजीआई और तहसील प्रशासन बिहारपुर के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूरजपुर, कोरिया जिला और मध्यप्रदेश की सिंगरोली जिला प्रशासन की सिंगरोली में बैठक आयोजित हुई। नवाटोला चेक पोस्ट/ बैरियर अंतर्राज्जीय बैरियर होने के कारण गाडि़यों की और उनके साथ सामानों की चेकिंग के दौरान निरीक्षण करते समय एसएसटी प्रभारी अधिकारी, मजिस्ट्रेट और डीएलएमटी व स्वीप नोडल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार जायसवाल के साथ एसएसटी टीम, पुलिस प्रशासन टीम,आबकारी विभाग,फॉरेस्ट टीम,जीएसटी का टीम उपस्थित था ।
