कोरबा,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी का शुभारंभ दिनांक 09 अप्रैल को होना जिसके उपलक्ष्य में हिंदू संगठनों द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसके लिए पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा हैं। पर अचानक मौसम के बदलने एवं आंधी तूफान आने से पावर हाउस रोड में नहर पुल पर लगाए गए पंडाल अचानक धराशाई हो गई। गनीमत यह रही कि पंडाल गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी । वही शहर के अंदर सड़क के किनारे लगे पेड़ों में लगी लाइटों से भी खतरा बना हुआ है, पेड़ पौधों में अचानक करंट फैलने से अनहोनी की आशंका बनी हुई है, जिस पर आयोजकों को विशेष तौर से संज्ञान में लेना होगा साथ ही शोभायात्रा के वक्त सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देना होगा एवं जिस जगह यह घटना घटी वह टेंट एक पूल के ऊपर बनाया गया था,जिस पर आयोजकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष ध्यान देना था । जिस तरह से आज सुबह करीब 8:30 बजे अचानक मौसम खराब होने पर तेज हवा चलने से पूरा पंडाल गिरा इससे यह तो साफ है के टेंट कर्मियों द्वारा पंडाल को सही ढंग से नहीं खड़ा किया गया वरना यह घटना नहीं घटती । वजह जो भी हो गनीमत यह रही कि एक बड़ी घटना घटने से टल गई । इस घटना के सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस एएसआई मनोज कुमार राठौर ने मातहतों के साथ मार्ग परिवर्तित कर लोगों की मदद से रोड जाम खुलवाने का कार्य किया, साथ ही टेंट हाउस के कर्मी और आयोजन से जुड़े लोग भी धराशायी हुए टेंट को सड़क से हटाने में मदद किए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …