कोरिया,07 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। जिला युवा कांग्रेस कोरिया के नेताओं ने शनिवार को राजीव भवन बैकुंठपुर में युवा न्याय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, यह सम्मेलन युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी सुश्री डॉ. पलक वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक व लोकसभा कोरबा प्रभारी चंदन कुमार रॉय, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोरबा लोकसभा प्रभारी मानस पांडे, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्र्संजीव सिंह काजु, प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल, सभी ने लोकसभा चुनाव और कांग्रेस की युवाओं के लिए न्याय की गारंटी के बारे में जानकारी दी। साथ ही वर्तमान हालत और परिस्थितियों पर चर्चा करते कहा कि भाजपा के शासन काल में रोजगार और शिक्षा स्वास्थ्य का स्तर पूरी तरह गिर चुका है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बिल्कुल फेल साबित हो चुका है युवा कांग्रेस को भाजपा के प्रचार और प्रचार से घबराना नहीं है। बूथ पर लड़ना भी है और अड़ना भी है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर के नाम पर युवाओं के साथ छलावा हुआ हैं, न्याय गारंटी कार्ड पोस्टर को लेकर घर-घर जाकर बांटने का काम भी युवा कांग्रेस करेगी। अगले एक महीने युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेगा। कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस के पांच न्याय की नीतियों के बारे में बताएगी. पलक वर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओ को पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने व प्रतिदिन 10 घंटे काम करने का शपथ दिलाया गया।
युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस न्याय गारंटी कार्ड पोस्टर का किया विमोचन
इस मौके पर पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बैकुंठपुर लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, चर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत लकड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयस्वाल, हेम सागर यादव, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, आशीष डवरे, शहर अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता, प्रवीर भट्टाचार्य, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता सोनवानी, सुरेंद्र तिवारी, आदित्य शर्मा, विनोद शर्मा, दीपक गुप्ता, मजिंर्द कौर, अश्गरी बेगम, जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी, उपाध्यक्ष संतोष सूर्यवंशी, चांदनी सोनी (बीडीसी), आरती गोयल (सुपर शक्ति शी संयोजक), धीरू शिवहरे, विपुल शुक्ला, मोनु मांझी, प्रज्ञानंद साहू, विजेंद्रदास मानिकपूरी, रोहित दुबे, सौरभ गुप्ता, शुभम तिवारी, छविशंकर सिरदार, कपिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लाल दास महंत, धनी दास, शरवन सिंह, गीता सिंह, प्रतिमा पैकरा, रेशमी पैकरा, अजय साहू, सूरज लाल यादव, संतोष, तरुण कुमार, सुमित कुमार, अनूप कुर्रे, अशद् इराकी, मनीष बजाज, मनोज साहू, राजकुमार बघेल, शंकर सिंह, राजेंद्र यादव, विजय मानिक पूरी, मोहन यादव, मनीष सिंह, जावेद, ओम प्रकाश मानिकपुरी, पुनर्वसु सिंह, मुकेश राजवाड़े, चंद्र प्रकाश साहू, अजय सिंह सोनहत् आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।