अंबिकापुर@सरस सेवा समिति ने अस्पताल के लिए वाटर कूलर किया समर्पित

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।सरस सेवा समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए वाटर प्यूरीफायर व वाटर कूलर समर्पित किया है। रविवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर्या व सीएमएचओ डॉ. रेलवानी,डॉ. हर्षप्रीत टुटेजा की उपस्थिति में समर्पित किया गया। इस कार्य के लिए मुक्ता गुप्ता, एकता गुप्ता, ऋचा राज, कीर्ति जायसवाल, निधि गुप्ता, शशि किरण गुप्ता, स्वाति गुप्ता, नमिता चावला, भूमिका सिसोदिया, रानी वाधवा, संतोष त्रिपाठी, कृष्ण कुमार शर्मा, वीरेंद्र बघेल और सरस परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply