दुर्ग,07 अप्रैल 2024 (ए)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात 08 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 06 घंटे से घटाकर 04 घण्टे किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा से मिली जानकारी अनुसार जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 08 अप्रैल 2024 से प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल अवधि समाप्ति उपरांत 16 जून 2024 से पुनः आंगनबाड़ी केंन्द्रों का संचालन प्रातः 9.30 से 3.30 तक 06 घण्टे की अवधि के लिए किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …