रायपुर@हॉस्पिटल से भागा कैदी खुद पहुंचा जेल

Share


रायपुर,07 अप्रैल 2024 (ए)। एक और बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। जगदलपुर जेल का कैदी रायपुर अंबेडकर अस्पताल से फरार हो गया। कैदी संजय सिंह कैंसर के इलाज के लिए 6 मार्च से आंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती था। खबरों के अनुसार शनिवार देर शाम को जेल प्रहरी प्रिंस सोनी को चकमा देकर कैदी अस्‍पताल भाग गया और खुद ही जगदलपुर जेल पहुंच गया। कैदी हत्या के मामले में वर्ष 2010 से जगदलपुर जेल में बंद है। मामले में कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर, प्रहरी की लापरवाही पर भी कारवाई की जा रही है। कैंदी नारायणपुर के तहसीलपारा का रहने वाला है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply