जगदलपुर@कवासी लखमा ने बताई विधानसभा में हार की वजह

Share


जगदलपुर,06 अप्रैल 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान बस्तर संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को होना है। इसके लिए प्रचार प्रसार भी तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा बस्तर संभाग के विभिन्न विकासखंडों में प्रचार रहे हैं और अपने प्रति वोट के लिए अपील भी कर रहे हैं। प्रचार के दौरान लखमा ने कांग्रेस के भीतर गुटबाजी को स्वीकार करते सार्वजनिक किया है। गुरुवार को कवासी लखमा जगदलपुर विधानसभा के दौरे पर थे। इस दौरान लखमा ने चिंगपाल में आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के बीच विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का भी जिक्र किया और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भीतर बनी रही। गुटबाजी को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक किया और अपना दर्द भी बताया। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में जनता नहीं हराई बल्कि अपनों ने ही चुनाव हराया है. कवासी लखमा ने स्थानीय हल्बी बोली में कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव क्यों हारी है, इसकी जानकारी सभी को है। हराने वाले बीजेपी नहीं है बल्कि कांग्रेस के लोग ही है। कोई कहता है वो रेखचन्द जैन का व्यक्ति है. कोई कहता है वो दीपक बैज का व्यक्ति है और कोई कहता है कि वे राजमन वेंजाम का व्यक्ति है। कोई मिथलेश स्वर्णकार का व्यक्ति है. जिला पंचायत चुनाव भी इसी कारण हारना पड़ा है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ अमित शाह के दौरे से पहले शांतिवार्ता के लिए तैयार नक्सली

Share @ युद्ध विराम की मांग, शांति वार्ता को भी तैयार…@ नक्सलियों ने केंद्र सरकार …

Leave a Reply